5 और 7 मई को कई राज्यों में तूफान के आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

ख़बरें अभी तक। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में देर रात आये आंधी-तूफान के कारण हुए हादसों में कम से कम 110 लोगों की मौत हो गई थी तथा 47 अन्य घायल हो गए थे. मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार क्षेत्र में बने चक्रवाती परिसंचार तंत्र से आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में फिर से धूल भरी आंधी आने का पूर्वानुमान है.

वहीं 5 और 7 मई के बीच उत्तराखंड, राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, समेत हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा,मध्य प्रदेश, तेलंगाना और नॉर्थ कोस्टल आंध्र प्रदेश, केल और तमिलनाडु में तूफान के आसार है। खबरों के अनुसार मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्‍य में नागरिकों को सतर्क रहने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।