कोर्ट स्टे के बावजूद भू-माफिया की दबंगई ,पीड़ित ने सीएम से की गुहार

खबरें अभी तक।  फतेहपुर में भू-माफिया आए दिन किसी ना किसी जमीन पर दबंगई के बल पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। हद तो तब हो गई जब कोर्ट से स्टे के बावजूद दबंग जमीन पर कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला सदर कोतवाली के उधन्नापुर गांव की जमीन का समाने आया है। जहां भूमाफियाओं की दबंगई से तंग आकर पीड़ित लोगों की जब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने सीएम से मामले की  गुहार लगाई है।
शहर के कजियाना मोहल्ले के रहने वाले रामप्रकाश, अब्दुलगनी कटरा के रहने वाले राम सजीवन ने बताया कि उधन्नापुर की जमीन पर अराजी गाटा संख्या 81 के कुछ भाग में शेख एजाज़ अहमद और मो.ताहा  से प्लाट खरीदा था। इन जमीनों पर शिकायतकर्ता ने कब्जा भी जमा रखा है। वहीं दबंगों ने इस जमीन का दोबारा सौदा किसी दूसरे सख्स को कर दिया। जिस पर पीड़ितों की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है। वहीं पीड़ितों की माने तो फर्जी तरह से जमीन का बैनामा करने का कोर्ट में मुकदमा भी विचारधीन है। वहीं कोर्ट स्टे के बावजूद 2017 में दबंगई के बल पर जमीन पर कब्जा करने में लगे हुए हैं। वहीं अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साध रखी है।