बैंक का कर्मचारी बनकर दुकानदार को लगाई लाखों की चपत

खबरें अभी तक। एक तरफ देश में प्रधानमंत्री मोदी व्यापार को कैशलेस बनाने की मुहिम छेड़े हुए हैं वहीं दूसरी और कुछ शातिर किस्म के लोग प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहें हैं। ऐसा ही एक मामला हापुड़ जनपद से सामने आया है। जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड़ पर एक मोबाइल दुकानदार से लाखों का फ्रॉड किया गया है, अनुपम टेलीकॉम नाम से दुकान चलाने वाले दुकानदार को एक युवक अपने आप को एक बैंक का कर्मचारी बताकर उनके पास आया और स्‍पाइप मशीन की स्‍कीम का झांसा देकर उनसे ज़रूरी डॉक्‍यूमेंटस् व दो हजार का चैक ले लिया, जिसके बाद खुद को बैंक का कर्मचारी बताने वाला शख्‍स चला गया और थोड़ी ही देर बाद दुकानदार के मोबाईल पर बैंक खाते से एक लाख 86 हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए।

दुकान से कुछ ही दूरी पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र में दुकानदार पहुंचा तो वहां कोई नहीं था । अब पीड़ित दुकानदार बैंक और पुलिस के चक्‍कर काट रहा है। हालांकि ये पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है वहीं बैंक के अधिकारियों का कहना है कि हमने चैक देने वाले शख्‍स का आईडी प्रूफ चेक किया था जिसके बाद ही एक लाख 86 हजार का भुगतान किया गया।