रिफाइंड पास्ता और चावल खाने वाली महिलाओं में मीनोपोज एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी

खबरें अभी तक। रिफाइंड पास्ता और चावल खाने वाली महिलाओं में मीनोपोज एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी से होता है और इसकी कमी से शरीर में कई तरह के बदलाव होते है यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स में प्रोफेसर जानेट केड ने कहा कि मीनोपोज का कुछ महिलाओं के लिए सेहत पर गंभीर प्रभाव हो सकता है। शोधों में पता चलता है कि समयपूर्व मीनोपोज से हड्डी का घनत्व कम होने, ऑस्टियोपरोसिस होने और दिल की बीमारियां होने का खतरा अधिक होता है जबकि मीनोपोज देर से होने से ब्रैसट कैंसर और अंडाशय कैंसर होने का जोखिम अधिक होता है।

इस भाग दौड़भरी ज़िदगी में लोगों को विशेषकर महिलाओं के खानपान में बहुत से बदलाव आए हैशोधकर्ताओं के अनुसार खानपान संबंधी प्रश्नावली के अलावा महिलाओं के प्रजनन के इतिहास और सेहत के बारे में जानकारी जुटाई गई. चार वर्ष बाद शोधकर्ताओं ने उन महिलाओं की डाइट का आकलन किया जिन्हें इस बीच मीनोपोज हो गया था. ब्रिटेन में मीनोपोज की औसत आयु 51 वर्ष है. करीब 900 महिलाओं (40 से 65 वर्ष ) को इस बीच प्राकृतिक रूप से मीनोपोज हुआ.