बिजली की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

ख़बरें अभी तक। फतेहाबाद के गांव बड़ोपल  में बिजली की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों का गुस्सा आज फूट पड़ा. ग्रामीणों ने 33 केवी बिजली घर को ताला जड़ कर घेराव किया और वहीं सबस्टेशन के बाहर मुख्य गेट पर धरना शुरु कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक घरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

 

निगम के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि गांव वालों ने इस शर्त पर निगम को सब स्टेशन बनाने के लिए जमीन इसलिए दी थी की उन्हें 24 घंटे बिजली मिलेगी लेकिन उन्हें पूरे दिन में मात्र 10 -12  घंटे ही बिजली की सप्लाई मिल रही है. पूरी-पूरी रात लोग जागकर रात गुजारते हैं. बार-बार कट लगाए जा रहे हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी की कि जब तक उन्हें सुचारु रूप से बिजली नहीं मिलती तब तक वह  धरना जारी रखेंगे।

 

बिजली अधिकारी जेई कृष्ण कुमार  का कहना है की सरकार के आदेश पर पावर कट लगाए जा रहे थे. और जगमग योजना के तहत बिजली घर में काम चल रहा था जो की पूरा हो चूका है जल्द ही गांव में 24 घंटे बिजली दी जाएगी।