हरियाणा के छोरे तुषार राठी ने जीता स्वर्ण पदक

ख़बरें अभी तक। बहादुरगढ़ के खिलाड़ी तुषार राठी ने दिल्ली में आयोजित हुई नेशनल कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया. इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम के 3 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए हैं. जिनमें से बहादुरगढ़ के तुषार राठी ने एक स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है. वहीं जब विजेता खिलाड़ी तुषार का बहादुरगढ़ पहुंचे तो वहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. तुषार को खुली जीप में बैठाकर उसके गांव परनाला तक ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।

 

तुषार ने बताया कि नेशनल स्तर की कराटे चैंपियनशिप में उसने पहली बार पदक हासिल किया है. इससे पहले उसने जिला और राज्य स्तर पर ही कई बार पदक हासिल किए हैं. तुषार ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच रजनीश चौधरी को दिया.

 

कोच रजनीश चौधरी ने बताया कि तुषार राठी ने हरियाणा की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल कराटे चैंपियनशिप कि सब जूनियर श्रेणी में यह स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. कोच ने विजेता खिलाड़ी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।