मकोका कोर्ट में छोटा राजन समेत 11 आरोपियों पर फैसला आज

ख़बरें अभी तक। पत्रकार जेडे की हत्या के मामले में आज मकोका कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा. डॉन छोटा राजन समेत 11 आरोपियों पर आज जज समीर अजकर फैसला सुनाएंगे. अभियोजन पक्ष के मुताबिक पत्रकार जेडे की हत्या माफिया सरगना छोटा राजन के इशारे पर की गई थी. इस मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने मकोका कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया था.

मुंबई की स्पेशल मकोका कोर्ट में छोटा राजन सहित सभी 11 आरोपी पत्रकार जेडे हत्याकांड का फैसला सुनने के लिए मौजूद रहेंगे. मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद राजन सभी मामलों की सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी देता है.

वहीं माफिया सरगना छोटा राजन को यह लगता था कि जेडे उसके खिलाफ लिखते थे, जबकि मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का महिमामंडन करते थे. इसी वजह से छोटा राजन ने पत्रकार जेडे की हत्या करवाई थी. सबूत के तौर पर कुछ एक्स्ट्रा जूडिशियल कंफेशन हैं. छोटा राजन के वकील अंशुमन सिंहा के अनुसार अभियोजन पक्ष का कहना गलत है. छोटा राजन के नाम से किए गए सभी कॉल्स फर्जी थे. जिसकी कोई भी जानकारी छोटा राजन को नहीं थी. डॉन छोटा राजन ने कहना था कि वह जेडे को सिर्फ धमकाना चाहता था. उसका इरादा उनकी हत्या करने का नहीं था.

वहीं छोटा राजन के जो वॉइस सैम्पल लिए गए थे वो भी अन्य आवाज़ों से मैच हो गए थे. छोटा राजन के वॉइस सैम्पल की रिपोर्ट भी अदालत में पेश की गई थी और पूरे मामले में बैलेस्टिक और वैज्ञानिक सबूत अभियोजन पक्ष की तरफ से पेश किए गए थे. जिस से उनको लगता है कि यह सबूत और गवाहों के बयान आरोपियों को सज़ा दिलवाने में कामयाब होंगे.