CWG में पदक जीती हरियाणा की बेटियों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

खबरें अभी तक।

गोल्ड कोस्ट आस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में  मेडल डालने वाली हिसार की बेटियों से पीएम और राष्ट्रपति ने मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुश्ती खिलाड़ी किरण गोदारा और पूजा ढांडा को विशेष रूप से बधाई दी। इस दौरान कॉमनवेल्थ में मेडल जीतने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी पीएम और राष्ट्रपति ने शुभकामनाएं दी।

मन की बात में भी किया था ज़िकर

हरियाणा के सभी खिलाड़ियों से मिलने के दौरान पीएम काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने मन की बात में भी हरियाणा के खिलाड़ियों को लेकर अपनी बात रखी थी। गौरतलब है कि दस दिवसीय राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा का दबदबा रहा था। देश के लिए सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने ही लिये।

हरियाणा की बेटियों ने दिखाया दमखम

हिसार की बेटी किरण गोदारा ने हेवी वेट चैंपियनशिप में पहली बार देश को कांस्य पदक दिलाया था। वहीं पूजा ढांडा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। इसके बाद दोनों ही महिला पहलवानों का हिसार में भव्य स्वागत किया था। इस जीत पर उनके परिजन गदगद हो गए और उन्होंने मिठाई बांटकर बेटी की जीत का जश्न मनाया। इससे पहले साउथ अफ्रीका में चल रही कॉमनवेल्थ कुश्ती वूमन प्रतियोगिता में 72 किलोग्राम भारवर्ग में किरण गोदारा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था, जिसके आधार पर इनका चयन कॉमनवेल्थ के लिए हुआ था। सैक्टर पंद्रह निवासी किरण गोदारा कोच विष्णुदास की देखरेख में पिछले कई सालों से महाबीर स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही हैं। बुगाना गांव निवासी और वर्तमान में हिसार में रह रही पूजा ढांडा के नाम भी कई बड़ी उपलब्धि रही हैं। वो हिसार के महाबीर स्टेडियम में कोच के पद पर है। एक हादसे में चोटिल होने वाली पूजा ढांडा ने लंबे अर्से के बाद वापसी की और देश का मान बढ़ा दिया और प्रधानमन्त्री ने कहा कि आगे भी सभी खिलाड़ी ऐसे ही भारत का नाम रोशन करते रहेंगे ।