पंजाब सरकार सिख गुरुओं का इतिहास कर रही खत्म

ख़बरें अभी तक। लुधियाना- केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब सरकार पर सिख गुरुओं का इतिहास खत्म करने का आरोप लगाया है. हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि कैप्टन एक सिख हैं और उनके नेतृत्व वाली सरकार ही सिख इतिहास खत्म करने में लगी हुई है. पांचवीं कक्षा की पुस्तकों से ही धार्मिक गुरुओं का जिक्र होना शुरू हो जाता है जो कि बारहवीं कक्षा तक चलता है।

 

हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इन चैप्टर्स में एक-एक गुरु का जिक्र होता है, लेकिन इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है कि किताबों में धार्मिक गुरुओं का इतिहास खत्म किया जा रहा है. इतना ही नहीं, कांग्रेस इसमें अपनी उपलब्धियों का जिक्र कर रही है. हरसिमरत कौर बादल गिल रोड स्थित गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज में दीक्षा समारोह में हिस्सा लेने पहुंची थी.