पीएम मोदी बुद्ध जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन,देशवासियों को दी ‘बुद्ध पूर्णिमा’की बधाई

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ‘बुद्ध पूर्णिमा’ की बधाई दी। इस मौके पर आज दिल्ली में पीएम मोदी बुद्ध जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय और इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कन्फडरेशन (आईबीसी) साथ मिलकर कर रहे हैं।

यहां पीएम मोदी पवित्र अवशेषों के दर्शन करेंगे, जिन्हें खासतौर से समारोह के लिए राष्ट्रीय संग्रहालय से इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम लाया गया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 2015 में बुद्ध जयंती दिवस को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी।

उद्घाटन समारोह से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के उपदेश 21वीं सदी में बहुत ही प्रासंगिक हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर भगवान बुद्ध की शिक्षा से बहुत प्रभावित थे।

उन्होंने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा पर्व भगवान बुद्ध को स्मरण करते हुए उनके रास्ते पर चलने का प्रयास करने, संकल्प करने और चलने के हम सबके दायित्व को पुन:स्मरण कराता है।