पालमपुर वैटरनरी कालेज में विश्व वैटरीनरी दिवस कार्यक्रम का आयोजन

खबरें अभी तक। पालमपुर वैटरनरी कालेज में विश्व वैटरीनरी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  इस कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शिरकत की. इस मौके पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सड़कों पर बेसाहारा पशुओं की लगातार बढ़ रही संख्या को लेकर सरकार भी चिंतित है.

इसका एक बड़ा कारण पशुओं में दूध की कमी होना है. जिसके लिए खराब फीड भी कारण मानी जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही ऐसा कानून बनाने जा रही है. जिससे खराब फीड उपलब्ध करवाने वालों पर नजर रखी जाएगी और उनके लिए सजा का प्रावधान भी किया जाएगा

कंवर ने कहा कि प्रदेश में पशुओं के इलाज के लिए जल्द ही एनीमल एंबुलेंस सुविधा शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर ऐसी एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जाएगी जो जरुरत पड़ने पर पशुओं की तत्काल इलाज के लिए पहुंचाएगी. कंवर ने वैटरनरी कालेज में दी जा रही सुविधाओं पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि सरकार यहां हर जरुरत पूरा करने को तैयार है.