चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर युवक ने की गलती , बड़ा हादसा टला

खबरें अभी तक। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन में उस समय भीड़ जमा हो गई जब एक युवक स्टेशन पर लगे शेड के ऊपर चढ़ गया। 25 हजार वोलटेज की वायर होने की वजह से वहां हंगामा मच गया। यह घटना सुबह के  5:30 बजे से लेकर करीब 06:0 बजे तक की है। ए.एस.आई मंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की युवक मानसिक रूप से बीमार होने के कारण वहां चढ़ा था। शेड पर चढ़े युवक को ए.एस.आई मंजीत सिंह और कांस्टेबल नरपाल सिंह ने बिजली बंद करवाकर उसे बहला-फुसलाकर एक घंटे बाद निचे उतरा गया।

रेलवे की बिजली बंद होने के वजह से कालका मेल और चेन्नई सुपर एक्सप्रेस अपने समय से 1 घंटा देरी से गई। जिससे यात्रियों को इंतज़ार करना पड़ा। युवक की पहचान बिट्टू के रूप में हुई है। इसके साथ युवक के पाँव में जख्म होने के वजह से उससे सैक्टर-32 के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।