अनिल विज ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर पर तंज कसते हुए कहा ये

खबरें अभी तक। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर पर तंज कसते हुए कहा कि तंवर दलित हैं इसलिए कांग्रेस ने इन्हें स्वीकार नहीं किया है. विज ने कहा कि जब से ये प्रधान बने हैं तब से हुड्डा जैसे उच्च वर्ग के कई लोगों ने तंवर को स्वीकार नहीं किया है. इसलिए ये आहत हैं. आसाराम बापू का बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है.

विज ने कांग्रेस को अलग-अलग धड़ों में बंटी पार्टी बताते हुए कहा कि दिल्ली में होने वाली राहुल गांधी की रैली फ्लॉप साबित होगी. वहीं तंवर ने विज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर किसी का सम्मान होता है. बीजेपी को ये लग रहा है कि वो दोबारा कभी सत्ता में नहीं आने वाली. इसलिए विज कांग्रेस की चिंता छोड़कर अपनी पार्टी और प्रदेश की सेहत का ख्याल रखें.