मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर पार्टी जश्न की तैयारियों में जुटी

खबरें अभी तक। मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए सरकार ने पार्टी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चाहते हैं कि 4 साल पूरे होने का जश्न ऐसा होना चाहिए की आम जनता के मन-मस्तिष्क में मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का प्रभाव एक साल तक बना रहे।

सरकार के चार साल पूरे होने का जश्न कैसा होना चाहिए, यह तय करने के लिए पीएम मोदी ने चार केंद्रीय मंत्रियों की एक कमेटी बनाई हैं जिसमें नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल शामिल हैं।

पीएमओ ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को मंत्रालयों की 48 महीनों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट मई के पहले हफ़्ते तक तैयार करने का निर्देश दिया है। सभी मंत्रालयों से यह परफॉर्मेंस रिपोर्ट सूचना प्रसारण मंत्रालय को भेजने के लिए कहा गया है। सरकार के चार साल पूरे होने के जश्न का नोडल सूचना प्रसारण मंत्रालय ही है।

सभी मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के आधार पर कमेटी मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों पर एक बुकलेट तैयार करेगी और इन उपलब्धियों के आधार पर समारोह के कार्यक्रम तय किए जाएंगे।