शिक्षा व्यवस्था सुधारने के सारे दावे तब खोखले

खबरें अभी तक। बिहार की सरकार लाखों दावे कर ले शिक्षा व्यवस्था के सुधारने की मगर उनके सारे दावे तब खोखले नजर आये जब हकीकत जनता से रूबरू हुई. भोजपुर गांव के हाई स्कूल मे पढ़ाई ना होने के कारण लोगों ने  स्कूल में तालाबंदी कर दिया है. आरोप लगाया गया है के स्कूल का कोई भी शिक्षक समय पर नहीं आता है और बच्चों को बोल दिया जाता है कि आज छुट्टी है .

विद्यालय में हर तरफ गंदगी का अंबार है. यही नहीं ग्रामीणों ने इस विद्यालय में पदस्थापित प्रचार्य और शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. बिहार सरकार से सवाल यह उठता है कि जब इस तरह की व्यवस्था स्कूलों की है तो बिहार में शिक्षा सुधार कैसे संभव होगा ।