डाक सेवक डाक विभाग के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे

खबरें अभी तक। शिमला ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे डाक सेवकों ने कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशें लागू न होने से तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं. डाक सेवक डाक विभाग के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे है. वहीं ग्राम सेवक सातवें वेतन आयोग की सिफारिशे लागू करने और अन्य सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर लाभ देने की मांग कर रहे हैं.

डाक सेवकों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे 18 मई को फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे. इस मौके पर जेसीएम के सदस्य के एल राहुल ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों के वेतन के निर्धारण के लिए कमलेश चंद्रा कमेटी का गठन किया गया था. जिसने अपने सिफारिशे सरकार को दे दी थी. राहुल ने कहा कि देश में कर्मचारियों के लिए सातवे वेतन आयोग की सिफारिशे लागू कर दी है.

लेकिन ग्रामीण डाक सेवकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा. जिसको लेकर 18 मई से फिर से हड़ताल शुरु की जाएगी. लेकिन फिर भी मांगे नहीं मानी गई तो, दस जून को हैदराबाद में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की जाएगी.