हरदोई में आग लगने से गेंहू और पचासों घर जलकर खाक

खबरें अभी तक। हरदोई में आग लगने से गेंहू की सैकड़ों बीघा जमीन के साथ गांव के पचासों घर भी जलकर खाक हो गये. बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों से खेतों में लगी आग ने अपना विकाराल रूप धारण कर लिया और करीब सात गांवों को चपेट में लेते हुए करीब आठ किलोमीटर के क्षेत्र को आग ने अपने आगोश में ले लिया. वहीं दमकल विभाग को सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची.

लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया गया जब तक गेहूं की फसल और मकान जलकर खाक हो चुके थे. उपजिलाधिकारी सर्वेश गुप्ता का कहना है कि लेखपालों से सर्वे कराया जा रहा है. और जल्द ही किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.