जल्द खत्म हो जाएगी एटीएम में कैश न होने की समस्या, वित्तमंत्रालय उठा रहा है ये कदम

खबरें अभी तक। पिछले कुछ दिनों से एटीएम में पैसे न होने की समस्या बनी हुई है जिसके बाद ये समस्या देश के कई हिस्सों में आने लगी जिसमें बिहार,यू.पी, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आन्द्र प्रदेश जैसे बड़े राज्य है। एटीएम में करेंसी की किल्लत दूर करने के लिए 500 रुपये के नोट की छपाई बढ़ाकर पांच गुना की जाएगी। हर दिन ढाई हजार करोड़ रुपये के 500 के नोट छापे जाएंगे। इस बीच रिजर्व बैंक ने भी इस बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए स्टॉक में रखी हुई 2.5 से 3 लाख करोड़ रुपये नकदी में से सिस्टम में कैश डालना शुरु कर दिया है। अब भी इस स्टॉक में 1.75 लाख करोड़ रुपये की करेंसी मौजूद है। साथ ही सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ मिलकर एक समिति भी बना दी है जो नकदी उपलब्धता की स्थिति पर पल-पल की खबर रख रही है।

भारतीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने आश्वस्त किया कि देश में करेंसी की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में 18 लाख करोड़ रुपये की करेंसी चलन में है। नोटबंदी से पूर्व यह आंकड़ा 17.5 लाख करोड़ रुपये था। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया हाल के दिनों में करेंसी की मांग में असामान्य उछाल आया है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले हर माह 20,000 करोड़ रुपये की नकदी की मांग हो रही थी लेकिन मार्च में यह बढ़कर 40,000 करोड़ रुपये और अप्रैल के शुरुआती 13 दिनों में 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय कारणों की वजह से करेंसी की मांग में अचानक उछाल आया है।