बी. टेक के छात्रों ने आठवें दिन भी किया कक्षाओं का बहिष्कार

खबरें अभी तक। महेन्द्रगढ़ के हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में आठवे दिन भी बी. टेक के छात्र अपनी मांगों को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार कर प्रशासनिक ब्लॉक के बाहर धरने पर बैठे रहे. छात्रों ने मांग की है की अगर उन्हें उनके मुताबिक सुविधाएं नहीं दी गई.तो उनका तबादला दुसरे कॉलेज में कर दिया जाए.

जिससे कि इन छात्रों की पढाई में कोई रुकावट ना आए. उधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये कहा कि छात्रों की बहुत सी उचित मांगे मान ली गई है और उन मांगों को नोटिस बोर्ड पर समय अवधि के साथ लगा दिया गया है.और जल्द ही मांगो को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन छात्र फिर भी किसी भी दुसरे संस्थान में प्रैक्टिकल और पढाई की मांग पर अड़े हुए है |