देश में महिलाओं के साथ हो रहे गैंगरेप और हत्या मामले ने देश को झिंझोड़ कर रखा

खबरें अभी तक। देश और प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे गैंगरेप और हत्या मामले ने पूरे देश को झिंझोड़ कर रख दिया है। देश के अलग अलग राज्यों में कैंडल मार्च और रोष प्रदर्शन किये जा रहे है वहीं हरियाणा के नूंह में बिते साल करीब 50 मामले गैंगरेप , पॉस्को एक्ट के खिलाफ दर्ज किये गए , जिनमें से दर्जन भर से अधिक मामलों को गलत पाए जाने के कारण रद्द कर दिया।

इस मामले में नूंह एसपी नाजनीन भसीन ने बताया कि इन केसों में चार केस ऐसे थे , जिनमें बच्चियों की उम्र महज आठ से कम थी। एसपी ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी हुई है कि उनके इलाके में अगर इस तरह का अपराध होता है , तो तुरंत कार्रवाई की जाये।

वहीं पुलिस के अलावा अगर बात एनजीओ या समाज कि की जाये तो मेवात में अमन बिरादरी एनजीओ पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए लोवर कोर्ट से सुप्रीमकोर्ट तक मदद देती है। इसके अलावा मॉब लिंचिंग , मारपीट , एनकाउंटर इत्यादि की घटनाओं में भी पीड़ित परिवारों की मदद है।