कुल्लू में 23 से 30 अप्रैल तक रोड सेफ्टी अभियान चलेगा

खबरें अभी तक। कुल्लू में 23 से 30 अप्रैल तक रोड सेफ्टी अभियान चलेगा. वहीं वन परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर का कहना है कि इस दौरान स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे और लोगों को दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में नियमों की जानकारी दी जाएगी.

बताया जा रहा है कि प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा, सरकार भी इस बात को लेकर गंभीर है और परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी इस बारे में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए है. मंत्री गोविंद ठाकुर ने आम लोगो से आग्रह करते हुए कहा कि वो स्वयं भी यातायात नियमो का पालन करे और सरकार का सहयोग करे.

उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जब तक जनता खुद जागरूक नही होती है. तब तक सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार को भी कड़े प्रयास करने होंगे. जनता यातायात नियमो का पालन करे, ताकि दिन प्रतिदिन बढ़ रहे सड़क हादसों को रोका जा सके.