सरकार द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर स्मारक बनाए जाएंगे

खबरें अभी तक।  केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों पर स्मारक बनाए जा रहे है. ताकि युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्ररेणा मिल सके. जाखौली में डॉ भीमराव अंबेडकर भवन में भीमराव अम्बेडकर ट्रस्ट दाबदल पट्टी द्वारा आयोजित मूर्ति स्थापना समारोह में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय इस्पताल मंत्री ने किया.

उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने मुख्यतिथि के रूप में उपस्थितगण को संबोधित करते हुए डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की. वहीं कॉमन वेल्थ गेम्स में भारतीयों के प्रदर्शन पर इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह काफी खुश नजर आए.

उन्होंने कहा कि इस बार भारत का नाम दुनिया में रोशन हुआ है और जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों का भी योगदान है और जिनकी वजह से आज भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों मैं अपना एक विशेष स्थान बनाया है. वहीं केंद्रीय मंत्री ने जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और शुभकामनाएं भी दी.