किसान आरक्षण ने एक बार फिर दी आंदोलन की चेतावनी

खबरें अभी तक। राष्ट्रीय किसान आरक्षण संघर्ष समिति ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है. जाट नेताओं ने सोनीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गोहाना की सहकारी चीनी मिल की एमडी और पुलिस अधिकारियों ने किसानों के साथ जो बदसलूकी की है.

उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जाट नेता राजेश दहिया और मूलचंद दहिया ने कहा कि देश के हालात इतने ख़राब हो चुके है कि सुप्रीम कोर्ट के जज से लेकर आम आदमी तक कोई भी व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित नहीं समझता. किसान को कोई भी अधिकारी बेइज्जत करके अपने दफ्तर से निकाल देता है.

ऐसे में मंगलवार को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा. दरअसल जाट नेताओं ने एसएचओ कुलदीप देशवाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.