टाइटैनिक की इन सारी चीजों की हुई नीलामी, अरबों में रखी गई कीमत

खबरें अभी तक। दुनिया के सबसे बड़े पानी के जहाज टाइटैनिक के बारे में तो आप सबने सुना होगा ही इतने सालों बाद भी टाइटैनिक की प्रसिद्धी आज भी कुछ कम नहीं हुआ है. अब तक इससे जुड़ी कई चीजों की नीलामी की जा चुकी है. यही वजह है कि आज भी इससे जुड़ी चीजों की नीलामी में काफी भीड़ जुटती है.  हालांकि इसके खरीददार का नाम उजागर नहीं किया गया था. इस ऐतिहासिक कुर्सी के लिए बोली विल्टशायर के डेवीजेज स्थित हेनरी एल्डि्रज एंड सन ऑक्शन हाउस ने आमंत्रित की थी.

खत 93 हजार पौंड में नीलाम

जिस वक्त जहाज डूब रहा था उस समय जहाज पर मौजूद बैंड वाद्य यंत्र बजा रहा था. इसी बैंड के प्रमुख वैलेस हार्टले के एक खत को भी 93 हजार पौंड [करीब 76 लाख 67 हजार रुपये] में नीलाम किया गया था. इससे पहले उनके ऐतिहासिक वायलिन को भी नीलाम किया गया था. खत में हार्टले ने लिखा था कि, ‘मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि हम सकुशल जा रहे हैं. यहां थोड़ी भीड़ जरूर है, लेकिन मुझे थोड़ी सी जगह मिल गई है. घर की बहुत याद आ रही है.’ यह चिट्ठी उन्होंने अपने माता-पिता को 10 अप्रैल, 1912 को लिखी थी, जब आलीशान जहाज टाइटेनिक ब्रिटिश बंदरगाह साउथैम्पटन से 2200 यात्रियों को लेकर अमेरिका की यात्रा पर निकला था. इसके अलावा जिस दिन यह जहाज डूबा था उस दिन 14 अप्रैल 1912 को एक सैकेंड क्‍लास के यात्री ने भी एक खत लिखा था. यह खत भी करीब 90 लाख में बिका था.