कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड दिलाने वाली पूनम से पड़ोसियों ने की हाथापाई

खबरें अभी तक। 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में भारत की तरफ से वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी पूनम यादव के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मारपीट की घटना सामने आई है। सोना जीतकर स्वदेश पहुंचीं बेटी के साथ ऐसी वारदात होगी, किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

पूनम और उनकी मौसी की बेटी के साथ शनिवार को वाराणसी के रोहनिया में मारपीट हुई। यह मारपीट पूनम की मौसेरी बहन और उनके पड़ोसियों के बीच हुई थी। पूनम इस लड़ाई में बीचबचाव करने उतरीं तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई।

जानकारी के मुताबिक पूनम यादव रोहनिया में अपने मौसी के घर गई थीं। उनकी मौसी के घरवालों और उनके पड़ोसियों के बीच किसी बात पर लड़ाई शुरू हो गई। झगड़ा बढ़ता देखकर पूनम ने दोनों पक्षों के लोगों को रोकने की कोशिश की तो पड़ोसियों ने पूनम और उनके रिश्तेदारों पर ईंट-पत्‍थर से हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि इन लोगों के बीच पुराना विवाद था। जिसकी चपेट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम भी आ गई। पूनम की मौसेरी बहन का कहना है कि गांव के प्रधान और पड़ोसियों ने मिलकर उनपर हमला किया।