अब नहीं झेलनी पड़ेगी परेशानी, रेलवे सुरक्षा को लेकर हो गया सक्रीय

खबरें अभी तक। रेल यात्रा करते समय आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा. अब रेल यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा से बचाने के लिए आरक्षित टिकट पर ही पुलिसकर्मी का नाम और मोबाइल नंबर प्रिंट होगा. इस कार्य को पूरा करने के लिए जीआरपी ने रेलवे के सामने अपना प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया है. इससे यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा सकेगा और पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा. ये बातें एडीजी रेलवे वीके मौर्य ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहीं.

उन्होंने कहा कि यात्रियों को टिकट बुक कराते ही पता चल जाएगा कि आपके कोच में किस पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगी है. हमारा प्रयास है कि इस व्यवस्था की शुरुआत उत्तर प्रदेश से हो. एडीजी रेलवे वीके मौर्य सुबह सर्किट हाउस से सिटी स्टेशन पहुंचे. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उन्होंने थाने और हथियारों की व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने अधीनस्थों से कहा कि यात्रियों को सुरक्षा देने के साथ-साथ उनसे सीधा संवाद भी कायम कीजिए. ट्रेन में जाकर हालचाल पूछिए. इससे यात्रियों का व्यवस्था पर भरोसा बढ़ेगा.