बजट सत्र के हंगामे से नाराज़ बीजेपी सांसद और नेता बैठे उपवास पर

खबरें अभी तक। बजट सत्र के हंगामे की भेंट चढ़ने से नाराज़ बीजेपी सांसद और पार्टी नेता अपने अपने चुनाव क्षेत्रों में गुरुवार को उपवास कर रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस ने दलित अत्याचार, रोजगार आदि के नाम पर उपवास किया था। बीजेपी के उपवास को कांग्रेस के उपवास का जवाब माना जा रहा है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली में उपवास और धरने पर बैठे।

मुंबई में उपवास पर बैठे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों ने संसद को चलने नहीं दिया, जिसके कारण हमें उपवास करना पड़ रहा है. इससे पहले पीएम मोदी ने अनशन के लिए सांसदों को ऑडियो संदेश दिया. बीजेपी अपने उपवास को लोकतंत्र बचाने की कवायद बता रही है, लेकिन उसका असली मकसद पूरे देश में उपवास के बहाने अपनी ताकत दिखाना है।

राजधानी दिल्ली में  गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रेल मंत्री पीयूष गोयल उपवास पर बैठे हैं। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना, गिरिराज सिंह – बिहार के नवादा, मुख्तार अब्बास नकवी – रांची में उपवास कर रहे हैं.