एक चपरासी बच्चों को पढ़ा रहा है कला का विषय

खबरें अभी तक। हिमाचल के ग्राम पंचायत घ्याल के अंतर्गत आने वाली राजकीय उच्च पाठशाला टेपरा में चपरासी बच्चों को कला का विषय पढ़ा रहा है. जानकारी के मुताबिक स्कूल में काफी समय से टीजीटी के दो पद, कला अध्यापक का पद और कर्लक का पद खाली है. जिसके चलते बच्चों की पढाई बाधित हो रही है.

अभिभावकों का कहना है कि सरकारी स्कूलों की ऐसी हालत होने के कारण बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उन्हें निजी स्कूलों में पढ़ाना पड़ रहा है. बुधवार को एसएमसी के प्रधान की अगुवाई में शिक्षा उप निदेशक को ज्ञापन दिया. जिसमें मांग की गई है कि राजकीय उच्च पाठशाला टेपरा में पद खाली होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. एसएमसी के प्रधान रामपाल का कहना है कि स्कूल में कला के विषय को एक चपरासी पढ़ा रहा है.

उन्होंने कहा की जिसे स्वयं ही विषय का ज्ञान नहीं हो वो किस तरह से बच्चों को पढ़ा सकता है और कहा स्कूल के खाली पदों को भरने के लिए हम कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक रिक्त पड़े पदों को भरा नहीं गया है जिस कारण बच्चों का भविष्य अंधकार हो रहा है.