आंधी तूफान की आगोश में आकर ताजमहल हुआ खंडित, टूटा ये हिस्सा

खबरें अभी तक। आंधी तूफान ने ऐसा रिकार्ड तोड़ा कि आगरा का ताजमहल भी इसकी आगोश में आकर खण्डित हो गया. उत्तर प्रदेश में चौबीस साल का रिकार्ड तोड़ने वाले तूफान के आगे मुगलकालीन ताजमहल भी कांप उठा. रॉयल गेट के ऊपर लगा करीब 12 फीट ऊंचा पिलर टूटकर गिर पड़ा. दक्षिणी गेट के पर लगा आठ फीट ऊंचा पिलर भी टूट गया. सरहिदी बेगम (सहेली बुर्ज) के मकबरे की छत का गुलदस्ता नीचे आ गया. परिसर में कई पेड़ धराशायी हो गए हैं.

आंधी-तूफान का कहर, टूटकर गिरा ताजमहल का पिलर; UP में 18 की मौत

इस तूफान ने विश्र्वदाय स्मारक ताजमहल को बड़ा नुकसान पहुंचा है. फोरकोर्ट में लगा नीम का पेड़ लैंप पर टूटकर गिर गया. इसके अलावा उद्यान में भी कई पेड़ टूटे हैं. रॉयल गेट के ऊपर उत्तरी व दक्षिणी ओर 11-11 छोटी छतरियां बनी हुई हैं. छतरियों के दोनों ओर करीब 12 फीट ऊंचे जिगजैग डिजाइन (शैवरोन डिजाइन) के पिलर हैं. इनमें सफेद व काले संगमरमर के पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है, जिससे भ्रम का अहसास होता है. आंधी में रॉयल गेट का उत्तरी-पश्चिमी जिगजैग पिलर टूटकर नीचे वीडियो प्लेटफार्म पर आ गिरा.