पीएम मोदी अपने 20 विधायकों से लेंगे उनके कामों का हिसाब, फोन से होगी बात

खबरें अभी तक। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 20 विधायकों से आज फोन जरिए उनके कामकाजों की जानकारी लेगें. पीएम फोन पर विधायकों से ऐसे समय बात करेंगे जब खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को यूपी दौरे पर लखनऊ आए हुए हैं.

एक अखबार की खबर के अनुसार बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई ने इस संबध में अपने सभी 311 विधायकों को अलर्ट मैसेज भेजकर कहा, ‘आप लोग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपना मोबाइल फोन चालू (ऑन) रखें, प्रधानमंत्री जी आपसे बात कर सकते हैं.’

भाजपा पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पीएम मोदी सीधा बीजेपी विधायकों से यूपी में सरकारी योजनाओं और चलाए जा रहे कार्यक्रमों का ब्यौरा लेना चाहते हैं.यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री यूपी के बीजेपी विधायकों से इस तरह (फोन पर) से संवाद करेंगे. पीएम के इस कदम को प्रदेश में हाल के समय में दलित उत्पीड़न की घटनाएं और गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी की हुई हार के बाद डैमेज कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है.