2अप्रैल के आंदोलन के विरोध में आज है भारत बंद, कई शहरों में कर्फ्यू

खबरें अभी तक। भारत में बंद का का मानो एक दौर सा चल रहा हो. हाल ही में कुछ दिनों पहले दलितों ने अपने आंदोलन के तहत भारत बंद का ऐलान कर दिया अब उसी के विरोध में दो अप्रैल को दलित संगठनों द्वारा बुलाने भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा के खिलाफ कुछ संगठनों ने आज 10 अप्रैल को फिर से भारत बंद का आह्वान किया है. मंगलवार को होने जा रहे इस भारत बंद में दो अप्रैल जैसी हिंसक घटनाएं ना हों, इसके लिए शासन-प्रशासन ने कमर कस ली है. संवेदनशील इलाकों में धारा-144 लागू करके बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. कई स्थानों पर इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद करने का परामर्श जारी किया है.

हिंसा पर नपेंगे डीएम-एसएसपी –

गृह मंत्रालय के अधिकारी ने मीडिया को यह जानकारी दी कि सभी राज्यों को भारत बंद के संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी गई है. गृह मंत्रालय ने कहा कि अपने इलाके में होने वाली किसी भी हिंसा के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे. मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक परामर्श जारी किया है कि कुछ समूहों द्वारा सोशल मीडिया पर 10 अप्रैल को बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएं.