हमीरपुर जिले के अस्पताल का पूरा सिस्टम हुआ बीमार

खबरें अभी तक। यूपी के हमीरपुर जिले के अस्पताल का पूरा सिस्टम ही बीमार पड़ा है. नतीजतन बीमार मरीजों को कोई सुविधा नही मिल पा रही है और गंभीर रोगियों को गोद में उठा कर इलाज करवाना पड़ रहा है. बता दें कि तीमारदार मरीजों को गोद में लाद कर इलाज के लिए अस्पताल परिसर में घूम रहे हैं.

मासूम और नवजात बच्चे जिन्हें बोतलें चढ़ाई जा रही हैं उनके परिजन बच्चों को गोद मे उठाये हुए हैं और बोतलों को हाथों में थामे अस्पताल में घूम रहे हैं. बता दें कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को भी परिजन गोद में उठा कर एम्बुलेंस तक ले जा रहे है. इस ज़िला अस्पताल में ना तो स्ट्रेचर मिलता है और ना ही चिकित्सा कर्मी किसी बीमार की मदद को आगे आते हैं.

यहां अगर इलाज कराना है तो खुद ही अपने मरीज की पूरी मदद करनी पड़ेगी. बीमार अस्पताल का सिस्टम आप की कोई मदद नहीं करेगा और खास बात तो ये है कि अस्पताल प्रशासन इस बीमार सिस्टम और घोर लापरवाही को आंखे मूंदे देखता रहता है।