अमेरिका में एक मुस्लिम महिला कि अमेरिकी नागरिक ने चाकू मार कर की हत्या

खबरें अभी तक। अमेरिका में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है.जहां एक अमेरिकी नागरिक ने 31 वर्षीय मुस्लिम महिला की चाकू मार कर हत्या कर दी. महिला एक नर्स थी. पुलिस ने बताया कि यह शख्स कथित रूप से मुस्लिमों के प्रति नफरत की भावना से ग्रसित था. हमलावर की गिरफ्तारी में मदद के लिए सूचना देने वालों को 5,000 डॉलर के ईनाम की घोषणा की गयी है. ह्यूस्टन चैप्टर ऑफ द काउंसिल ऑन अमेरिकन – इस्लामिक रिलेशन्स (सीएआईअर – ह्यूस्टन) के अनुसार पीड़ित महिला पेशे से नर्स है. वह श्वेत है और उसने हिजाब पहन रखा था. उसने बताया कि बृहस्पतिवार (5 अप्रैल) की सुबह काम के बाद जब वह अपने घर के लिए लौट रही तभी अचानक बगल से लाल रंग की एक कार उसकी कार को लगभग छूते हुए गुजरी. महिला अपनी कार को हुए नुकसान को देखने के लिए बाहर निकली, तभी हमलावर भी अपने वाहन से बाहर निकला. उसने चिल्लाते हुए महिला पर आपत्तिजनक नस्ली और धार्मिक टिप्पणी की तथा अपशब्द कहे.

चाकू के हैंडल से महिला पर किया वार

एक संगठन ने कहा कि महिला ने दूसरी ओर से अपने कार के अंदर जाने की कोशिश, लेकिन कार का दरवाजा बंद था. हमलावर ने चाकू के हैंडल से महिला के कंधे एवं बाजुओं पर वार किया. वार गहरा था और महिला की धमनी कट गई जिससे निकले रक्त के छींटे हमलावर पर भी आए. कार में बैठे एक अन्य यात्री ने बाहर आकर हमलावर को रोकने की कोशिश की और उसे कार के अंदर ले गया और फिर दोनों वहां से फरार हो गये.