सहवाग की नज़र में रोहित शर्मा और शिखर धवन नही बनने चाहिए टीम के अगले कप्तान

खबरें अभी तक। विरेन्द्र सहवाग हर बार अपने गलत ट्वीट और बयान के लिए सुर्खियों में बने रहते है ऐसा ही एक बयान सहवाग ने एक बार फिर दिया है जिसके बाद वह सुर्खियों में है. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग नहीं चाहते कि विराट के बाद अब कोई बल्लेबाज टीम इंडिया का कप्तान बने. वह चाहते हैं कि विराट कोहली के बाद किसी गेंदबाज को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाए. उनके इस बयान से रोहित शर्मा, शिखर धवन जैसे बल्लेबाज थोड़ा मायूस हो सकते हैं. हालांकि युवा गेंदबाज उनके इस बयान से खुश हो सकते हैं. वीरेंद्र सहवाग आईपीएल में दिल्ली की टीम से खेल चुके हैं और इस बार पंजाब की टीम के मेंटर हैं.

पूर्व खिलाड़ी और धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वह चाहते हैं कि विराट कोहली के बाद कोई गेंदबाज भारतीय राष्ट्रीय टीम का कप्तान बने. वीरेंद्र सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच रविवार को होने वाले मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की. सहवाग से पूछा गया कि उन्हें किंग्स इलेवन के कप्तान के रूप में रविचंद्रन अश्विन से क्या उम्मीद है, उन्होंने कहा, ‘मैं उनके साथ खेला हूं और मैं जानता हूं कि उनकी कैसी मानसिकता है. वह पंजाब टीम के कप्तान के लिये सही पसंद हैं.’