एक ऐसा विद्यालय जहां बच्चों से लगवाते हैं झाड़ू

खबरें अभी तक। महाराजगंज जिले के सिसवा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बसडीला स्थित प्राथमिक विद्यालय  में बच्चों से झाड़ू लगवाने का मामला सामने आया है. हर रोज सुबह जब बच्चे पढ़ने स्कूल में पढ़ने जाते हैं तो उन्हें अलग-अलग कमरों की सफाई के लिये हाथों में झाड़ू थमा दी जाती है. स्कूलों में झाड़ू लगाने वाले इन बच्चों को अपने स्कूल का नाम तक याद नहीं है. इस स्कूल में शिक्षा का आलम ऐसा है कि यहां कुल 73 नामांकित बच्चो में से 25 ही बच्चे उपस्थित मिले और स्कूल में कार्यरत 5 शिक्षकों में से तीन शिक्षक अधिकतर गायब ही रहते हैं.

कुछ लोगों का कहना है कि तीन शिक्षक कभी-कभी आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं औऱ वेतन लेते हैं. इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि ABSA सिसवा को जांच सौंप दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.