सरकार के तोहफे से लोग हर रोज डर के साये मे जीने को मजबूर

खबरें अभी तक। केंद्र सरकार ने हिमाचल को सड़कों के चौड़ीकरण करने का तोहफा देकर भले ही इनायत बख्शी हो लेकिन कांगड़ा के कछियारी में सैकड़ों लोग इस तोहफे की जद्द में आ गए हैं। जिससे वे हर रोज डर के साये मे जीने को मजबूर हैं. पंचायत प्रधान की माने तो उनके गांव में कुछ सर्वे करने वाले स्थानीय प्रशासन की मदद से सर्वे कर रहे हैं लेकिन सर्वे को लेकर न उन्हें विश्वास में लिया जा रहा और न इसकी जानकारी उन्हें दी जा रही है.

ग्रामीणों के मुताबिक सरकार चाहे तो जो सर्वे उनके घरों को उजाड़ने के लिए हो रहा है वे सर्वे अगर कछियारी के साथ लगती बंजर पड़ी सरकारी जमीन पर किया जाए तो एक पंथ दो काज हो जाएंगे लेकिन ये जमीन राजनीतिक, प्रशासनिक और विजनेसमैन जैसे रसूखदारों के कब्जे में होने के चलते यहां सेंटर प्वाइंट बनाने की बजाय आम लोगों और किसानों के घरों को उजाड़ने की सोची-समझी साजिश चल रही है।