हिमाचल प्रदेश का पहला कलस्टर विश्वविद्याल उना में स्थापित

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश का पहला कलस्टर विश्वविद्याल उना में स्थापित किया जाएगा। इसके तहत चार कॉलेज शुरु  किए जाएंगे. जिनमें बेचलर, मास्टर, इंटिग्रेटिड कोर्स के अलाव रिसर्च का काम होगा। वीरवार को विधानसभा में कलस्टर विश्वविद्याल विधेयक को ध्वनिमत से पास किया गया। अब इसे मंजूरी के लिए मानव संसाधन मंत्रालय को भेजा जाएगा।

वहीं कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी कलस्टर विधेयक को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना कि कलस्टर विधेयक बीजेपी के 100 दिन की प्राथमिकता में शामिल था। इस लिय सरकार ने जल्दबाजी में इस विधेयक को पास कर दिया है। उन्होंने कहा कि अच्छा रहता कि सरकार कलस्टर विधेयक को सिलेक्ट कमेटी को भेज देती. जिससे विधेयक की ड्राफ्टिंग में रही कुछ कमियों को दूर किया जा सकता था।