लंबे समय से सरकार के गले की फांस बना मिर्जपूर मामले का अंत

खबरें अभी तक। सरकार के लिए लंबे समय से गले की फांस बना मिर्जपूर मामले का अंत होने वाला है। सरकार ने मिर्जपूर गांव से पलायन करने वाले वाल्मीकि समाज के लोगों को हिसार के ढंढूर गांव में जमीन देने का निर्णय किया है। चंडीगढ़ में सामाजिक आधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि सरकार ने विस्थापित 254 परिवारों को जमीन देने का निर्णय किया है।

इसके लिए जून महीने तक सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लोगों को जमीन का कब्जा दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि पीड़ितों ने इच्छा जाहिर की तो सरकारी आवास योजना के तहत मकान भी बनवा दिए जाएंगे।