MPHW वर्कर्स का अनिश्चित कालीन धरना शुरु

खबरें अभी तक। हरियाणा में पिछले एक साल से MPHW वर्कर्स परीक्षा परीणाम घोषित करने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को इन लोगों नें पंचकूला में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना शुरु कर दिया है। वर्कर्स का आरोप है कि परीक्षा परिणाम घोषित करवाने के लिए वे पिछले एक साल 45 चक्कर काट चुके हैं।

लेकिन कमीशन के अधिकारी हर बार झूठे आश्वासन देकर वापिस भेज देते हैं। यूनियन ने साफ कहा है कि यदि कमीशन ने जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं की तो वे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे। आपको बतादें कि MPHW के इन रिक्त पदों के लिए पहली बार 2011 में आवेदन मांगे गए थे। तब से 4 बार तक ये पद रिएडर्टाइज हो चुके हैं। एक साल पहले इन पदों के लिए इंटरव्यू और वेरिफिकेश्न के लिए आवेदकों को भुलाया गया था।