आखिर क्यों नहीं हो रही गेहूं की खरीद

खबरें अभी तक। कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी में पिछले 4 दिन से गेहूं की खरीद नहीं होने से किसान और आढती दोनों परेशान है। उनका कहना है कि नमी का बहाना बनाकर गेहूं की खरीद नहीं की जा रही है। जबकि आढतियों का कहना है कि इस बारे उपायुक्त से भी मिलकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन नतीजा कोई नहीं निकला।

आढती रोहतास शर्मा के अनुसार लिफ्टिंग में भी भेदभाव बरता जाता है जबकि रामपाल शर्मा का कहना है कि मौसम में नमी होने के कारण सरकार गेहूं की खरीद नहीं कर रही है उधर मंडी सचिव राहुल मियो व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का दम भरते रहें।