विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हंगामे का दौर जारी

खबरें अभी तक। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हंगामे का दौर जारी रहा। मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी कांग्रेस ने खेल विधेयक को वापिस लेने के सरकार के फैसले पर हंगामा कर दिया। इस दौरान विपक्ष ने प्रदेश के खेल संघो पर सरकार की तरफ से किए जा रहे कब्जों पर भी चर्चा की मांग की।

लेकिन विधानसभा स्पीकर ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद विपक्ष वेल में आ गया और कुछ देर बाद नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक राम लाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि हिमाचल  में जब भी बीजेपी सरकार सत्ता में आती  है तभी वे खेल संघो  पर कब्ज़ा करने लग जाते है। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास सदन में हंगामा करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वो इस तरह के आरोप लगाकर कर विधानसभा में हंगामा कर रहे हैं।