बैंगलुरू की बेलंदूर झील ने एक बार फिर से उगला जहर भरा झाग

खबरें अभी तक। कर्नाटक की राजधानी बंगलूरु की बेलंदूर झील एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. बेलंदूर झील में कई बार अप्राकृतिक तरीके से झाग निकलने की बात सामने आती रही है. बुधवार को इसी झाग को कम करने के लिए पानी के छिड़काव का इस्तेमाल किया गया. यह झाग बेहद जहरीला और केमिकल युक्त माना जा रहा है. छिड़काव कर झील में उठे झाग को हटाया जा रहा है.

दरअसल बेलंदूर की इस झील से कई बार इस प्रकार झाग निकले की घटना सामने आती रही है. पिछले साल बंगलुरु में तेज बारिश के कारण बेलंदूर झील में झाग दिखा था. बेलंदूर झील में एक बार फिर जहरीला झाग निकल रहा है जो आने-जाने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा था.

ऐसा पहली बार नहीं है जब ऐसा झाग नदी में देखा गया हो बल्कि इससे पहले भी बीते साल 29 मई को बंगलुरु की ही वार्थूर झील में भी प्रदूषण की वजह से जहरीला झाग निकला था. बंगलुरु में झील में से निकलती झाग की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. पिछले साल जब शहर में तेज बारिश हुई थी, उस दौरान झील से निकला झाग सड़कों तक पहुंच गया था. जिसके कारण काफी परेशानी हुई थी.