कर्मचारीयों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर आंदोलन के संकेत दिए

खबरें अभी तक। हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आंदोलन करने के संकेत दिए हैं। हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव विरेन्द्र धनखड़ ने सरकार को 15 दिन का समय देते हुए कहा है कि 19 फरवरी को सरकार के साथ हुई बातचीत में जो सहमति बनी थी उसका नोटिफिकेशन नहीं जारी किया जा रहा।

हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने कहा कि 6 मांगों पर सरकार के साथ सहमति बनी थी जिसमें सातवें पे कमीशन की सिफारिश लागू करना औऱ रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करना समेत कई मांगें शामिल हैं।