3250 लोन मामला: बढ़ती जा रही है लोन मामले में फंसे चंदा के पति दीपक कोचर की मुश्किलें

खबरें अभी तक। नीरव मोदी के बाद 3250 करोड़ रुपए के लोन मामले में आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आयकर विभाग (IT) ने वीडियोकॉन लोन मामले प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी है. आयकर विभाग ने विडियोकॉन लोन मामले में कर चोरी की जांच करते हुए दीपक कोचर को नोटिस जारी किया है. संबंधित अधिकारियों ने कोचर को नोटिस भेजे जाने की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि दीपक कोचर को आयकर अधिनियम की धारा 131 के तहत नोटिस जारी किया गया है.

निजी वित्तीय जानकारी मांगी

बताते चलें कि दीपक कोचर आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के पति हैं. दीपक कोचर नूपॉवर रिन्यूएबल लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ हैं. आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर कोचर से निजी वित्तीय जानकारियां, पिछले कुछ साल का आयकर रिटर्न मुहैया कराने को कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग ने विडियोकॉन कंपनी और इससे जुड़े लोगों के वित्तीय मामलों की जांच शुरू की है.

जवाब मिलने पर कार्रवाई होगी –

अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में कंपनी से जुड़े कुछ अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किए गए हैं. इन सबके जवाब के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इससे जुड़े मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा है कि प्राथमिक जांच में नामित दीपक कोचर को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.