जमीनी विवाद के चलते युवक की गोली मारकर हत्या

खबरें अभी तक। फतेहपुर में जमीनी विवाद नें युवक की गोली मारकर हत्या का मामला में सियासत गर्माने लगी है। मामला सदर कोतवाली के आबूनगर इलाके का है। जहां जमीनी विवाद में संप्रदाय विशेष के लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। युवक की हत्या पर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने राजनीति करनी शुरू कर दी है।

फतेहपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व सासंद राकेश सचान मंगलवार को पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे थे। वहींम मीडिया से बात करते हुए मृतक के परिवार को शासन की तरफ से दिए गए 20 लाख के मुआवजे को नाकाफी बताया। साथ ही जिला प्रशासन पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि अगर प्रशासन मुस्तैद होता तो वारदात को रोका जा सकता था। वहीं बीजेपी सदर विधायक विक्रम सिंह का दावा है कि जमीन विवाद में हुई हत्या में सपा और बसपा के नेताओं का हाथ है।

वहीं फतेहपुर विधायक ने पीड़ित परिवार से मिलकर कहा कि वो खुद दो-तीन दिनों के भीतर पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने आएगें। सभी पार्टियां मृतक के परिवार को सहानुभूति देने के लिए दूसरे नेताओं पर निशाना साध रही हैं