जयराम कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले

खबरें अभी तक। शिमला में जयराम कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में हजारों शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया गया है। साथ ही शिक्षा और खेल को लेकर भी बड़े फैसले लिए हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के तहत नियुक्त 2 हजार 630 शिक्षकों को जयराम सरकार ने एक साल का सेवा विस्तार दिया है।

सोमवार को विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षकों को सेवा विस्तार देने को मंजूरी दी गई.। साथ ही सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए दावों के मुताबिक क्लस्टर यूनिवर्सिटी खोलने पर भी मोहर लगा दी है।  बैठक में अहम रूप से क्लस्टर यूनिवर्सिटी बनाए जाने के बिल को मंजूरी दे दी गई है।