भारत की कार्यवाही से मारे गए 13 आतंकियों की मौत से दु:खी है पाक पीएम अब्बासी

खबरें अभी तक। आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि ‘खिसियानी बिल्ली खम्बा नोंचे’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी पर यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठ रही है क्योंकि शाहिद खाकान अब्बासी ने भारत पर कश्मीर में ‘क्रूर कार्रवाई’ करने का आरोप लगाया है. यह आरोप कश्मीर में आतंकवाद निरोधक अभियानों में 13 आतंकवादियों को मार गिराये जाने की घटना में आतंकी समूहों को एक तगड़ा झटका लगने के बाद लगाया गया है.

अब्बासी ने खुद अपने एक बयान के जरिए कहा कि रविवार को 3 आतंकवाद विरोधी अभियानों में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा 13 आतंकवादियों को मार गिराये जाने की घटना के बाद कल देर रात सामने आया. इस कार्रवाई में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिलों में सेना के 3 जवान भी शहीद हो गये. इसमें चार आम नागरिक भी मारे गए.

अब्बासी ने बताया कि, ‘हत्याओं का विरोध कर रहे आम नागरिकों पर पेलेट गन के इस्तेमाल सहित क्रूर कार्रवाई निंदनीय है.’ भारतीय सुरक्षा बलों के कल के अभियानों से हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी समूहों को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बयान जारी कर आज कहा कि भारतीय सुरक्षा बल कश्मीरियों के आत्म निर्णय के संघर्ष को नहीं दबा सकते.

हाल ही में पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है. पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि कश्मीर में भारत की निरंतर दुश्मनी बर्दाश्त नहीं की जा सकती. आसिफ ने कश्मीर में स्थित भारतीय नेताओं को आतंकवादी करार दिया है.

पाक पीएम आसिफ ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में हमने भारत के साथ अपने संबधों को सुधारने की कोशिश की है. आज भी, हम अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन हमने हमेशा निराशा का सामना किया है. भारतीय सरकार कश्मीरियों को निशाना बनाकर और उनकी हत्या करके अपने वोट बैंक को बढ़ाने की कोशिश कर रही है.