एसीएटी एक्ट को लेकर लोगों में बढ़ता रोष

खबरें अभी तक। एसीएटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले का विरोध तेज होता जा रहा है। इस फैसले में देश की शीर्ष कोर्ट ने आरोपी अधिकारी के गिरफ्तारी बिना विभागीय अनुमति के नहीं करने के निर्देश दिए थे। रविवार को हिसार के नारनौंद कस्बे में विभिन्न दलित संगठनों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद का पुतला फूंक कर विरोध जताया।

इस दौरान संगठनों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। विरोध प्रदर्शन के अगवाई कर रहे मास्टर नरेश भोला ने कहा कि यदि सरकार ने शीर्ष कोर्ट के फैसले का रद्द नहीं किया तो एसस-एसटी समुदाय के लोग हर सतर पर लड़ाई लड़ने का तैयार है। कोर्ट के इस फैसले के विरोध में सोमवार को देश भर में बंद की भी कॉल की गई है।