भारत सहित यूपी में भी विरोध-प्रदर्शन जारी

खबरें अभी तक।   एससी/एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर पूरे भारत सहित यूपी में भी विरोध-प्रदर्शन जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार लोगों की बात सुनने को तैयार है, ऐसे में कानून को अपने हाथ में न ले।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति जानता है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट एक फैसले के बाद अनुसूचित जाति /जनजाति के कुछ लोगों में उत्तेजना देखने को मिली है। केंद्र और प्रदेश सरकार उनकी भावनाओं को समझते हुए सुप्रीम कोर्ट में आज ही रिव्यू दाखिल करने जा रही है। भारत बंद के नाम पर किसी भी प्रकार की ऐसी स्थिति उनके द्वारा न पैदा हो जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो। अगर किसी को कोई परेशानी है तो सरकार के संज्ञान में लाए, सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।

गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट के प्रावधानों में कुछ दुरुपयोग होने की बात कहकर नियमों में ढील देने का आदेश दिया था, जिसका दलित समाज के लोग विरोध कर रहें हैं।