सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दलितों का गुस्सा

खबरें अभी तक। एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद विपक्ष की आलोचना का शिकार हो रही नरेंद्र मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल करने वाली है। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने को मंजूरी दे दी है।

इसी मुद्दे पर आज दलित संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया है। जिसका असर मथुरा में मिला-जुला देखने को मिला। दलित समाज से जुड़े हुए लोगों ने आज सड़क पर उतरकर बाजार बंद कराए और जमकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया।

वहीं सड़कों पर उतर कर उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इसके साथ ही खुल रहे बाजार को बंद कराया। भारत बंद का असर मथुरा के रेलवे स्टेशन पर भी दिखाई दिया, जहां दिल्ली से आने वाली ट्रेनें और दिल्ली जाने वाली ट्रेन बीच में ही रोकनी पड़ी।